Asian Games latest update 2023: भारत की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड
Asian Games latest update 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर स्वर्ण पदक भारत के नाम कर दिया है।
Asian Games latest update 2023
Asian Games latest update 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर स्वर्ण पदक भारत के नाम कर दिया है। इसी के साथ हांग्जो एशियाई खेलों में भारत के कुल पदक 100 हो गए हैं, जिसमें 25 स्वर्ण पदक शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने अब तक 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं।
Read More: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीते 100 पदक, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बातें
वहीं, वूमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम नें गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इवेंट के फाइनल राउंड में साउथ कोरिया की तीरंदाज सो चेवोन को 149-145 से हराया है। इसके साथ ही ज्योति ने मेडल की हैट्रिक भी लगाई क्योंकि इससे पहले वो वूमेंस और मिक्स्ड डबल इवेंट में सोना जीता है। बात करें देश के बेटों की तो हांग्जो एशियाई खेल में पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में ओजस प्रवीण देवताले ने (149-147) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता।
हांग्जो एशियाई खेलों में भारत के कुल पदक 100 होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, कि एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं। हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। पीएम ने कहा कि मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं। प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने उत्सुक है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

Facebook



