असम गण परिषद ने जुबिन गर्ग को ’भारत रत्न’ दिये जाने की मांग राज्यसभा में उठाई

असम गण परिषद ने जुबिन गर्ग को ’भारत रत्न’ दिये जाने की मांग राज्यसभा में उठाई

असम गण परिषद ने जुबिन गर्ग को ’भारत रत्न’ दिये जाने की मांग राज्यसभा में उठाई
Modified Date: December 16, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: December 16, 2025 12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में मंगलवार को असम गण परिषद (अगप) के एक सदस्य ने दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की।

अगप के वीरेन्द्र प्रसाद वैश्य ने शून्यकाल में यह मांग करते हुए कहा कि जुबिन एक फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, गायक होने के साथ-साथ समाज सुधारक एवं पर्यावरण प्रेमी भी थे।

उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी एवं पार्टी अध्यक्ष अतुल वोरा की ओर से जुबिन को ‘भारत रत्न’ सम्मान देने की मांग कर रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर 2025 को राष्ट्र ने इस होनहार प्रतिभा को खो दिया था। उन्होंने कहा कि जुबिन केवल गायक नहीं, बल्कि प्रत्येक असमिया व्यक्ति के लिए आशा की किरण थे।

वैश्य ने कहा कि भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं, किंतु उनकी रचनाएं एवं गीत सदा हमारे साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जुबिन ने हमेशा बाढ़ पीड़ितों, गरीब छात्रों एवं मजदूरों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि इन सभी विशेषताओं के कारण जुबिन ने पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया था।

भाषा माधव वैभव

वैभव


लेखक के बारे में