असम: एक लाख विद्यार्थियों ने अभिभावकों को वोट देने की अपील करते हुए भेजे पोस्टकार्ड

असम: एक लाख विद्यार्थियों ने अभिभावकों को वोट देने की अपील करते हुए भेजे पोस्टकार्ड

असम: एक लाख विद्यार्थियों ने अभिभावकों को वोट देने की अपील करते हुए भेजे पोस्टकार्ड
Modified Date: April 9, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: April 9, 2024 8:38 pm IST

गुवाहाटी, नौ अप्रैल (भाषा) असम के कामरूप जिले के एक लाख विद्यार्थियों ने मंगलवार को अपने माता-पिता को पोस्टकार्ड लिखकर आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

कामरूप जिले में चुनाव के मद्देनजर ‘मां-देउतालोई वोटदानोर अहबान’ (माता-पिता से मतदान करने की अपील) नाम का एक अभियान चलाया गया है, जिसका लक्ष्य 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है।

कामरूप जिले में सात मई को तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान होना है।

 ⁠

कामरूप जिला आयुक्त कीर्ति जल्ली ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि बच्चों की सीधे अपने माता-पिता से अपील एक भावनात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगी क्योंकि यह वयस्कों को भावी पीढ़ी के प्रति जवाबदेह बनाता है।”

जिले के 526 शैक्षणिक संस्थानों के आठवीं से 12 कक्षा तक के एक लाख विद्यार्थियों ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) पहल के हिस्से के रूप में पोस्टकार्ड लिखकर अपने माता-पिता से उनके बेहतर भविष्य, लोकतंत्र के सहभागी बनने और भारत के विकास के लिए चुनाव के दिन मतदान करने का आग्रह किया।

पोस्टकार्ड डाक विभाग के सहयोग से पोस्ट किए जाएंगे ताकि वे 15 दिन के भीतर अभिभावकों तक पहुंच जाएं।

विद्यार्थियों को पत्र प्राप्त होने पर अपने माता-पिता और पोस्टकार्ड के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जल्ली ने कहा कि कंप्यूटर और फोन की सबसे अधिक आदी पीढ़ी के लिए पत्र लिखने के मूल्य को विकसित करने के लिए लेखन अभ्यास बहुत ही जरूरी है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में