असम: अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश कर रहे 18 विदेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेजा

असम: अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश कर रहे 18 विदेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेजा

असम: अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश कर रहे 18 विदेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेजा
Modified Date: December 25, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: December 25, 2025 5:06 pm IST

गुवाहाटी, 25 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि देश में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में राज्य में 18 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है और उन्हें वापस भेज दिया गया है।

हालांकि, उन्होंने इन घुसपैठियों की जातीयता या वे कहां से आए थे, इस बारे में विवरण साझा नहीं किया।

शर्मा ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उनका सपना भारत को भूखा रखने और असम व पूर्वोत्तर पर कब्जा करने का है। इस बीच, असम में हम विकास को गति देने और 18 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने में व्यस्त हैं।’

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उनके लिए बहुत बुरा हुआ: असम भूखा नहीं है, बस सतर्क और निर्णायक है!’

असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

श्रीभूमि के सुतारकांडी में एक एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) है। पूर्वोत्तर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुल तीन आईसीपी हैं, जिनमें अन्य दो मेघालय के डॉकी और त्रिपुरा के अखौरा में स्थित हैं।

इस क्षेत्र में भारत-भूटान सीमा पर असम के दर्रांगा में एक और आईसीपी है।

असम पुलिस ने पहले कहा था कि पड़ोसी देश (बांग्लादेश) में पिछले साल हुए राजनीतिक संकट के बाद, राज्य बल और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून के अनुसार गैर-भारतीयों के प्रवेश को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

हालांकि, संकटग्रस्त बांग्लादेश से आने वाले सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों को राज्य के प्रवेश बिंदुओं के माध्यम से लौटने की अनुमति दी जाएगी।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में