असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिए सोमवार को मतदान, 316 उम्मीदवार मैदान में

असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिए सोमवार को मतदान, 316 उम्मीदवार मैदान में

असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिए सोमवार को मतदान, 316 उम्मीदवार मैदान में
Modified Date: September 21, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: September 21, 2025 5:18 pm IST

गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) असम में सोमवार को 40 सदस्यीय बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव के लिए मतदान होगा और इसके लिए 316 उम्मीदवार मैदान में हैं।

असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम चार बजे तक होगा।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।

 ⁠

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बीटीसी के अंतर्गत आने वाले सभी पांच जिलों में रैलियां कीं। भारतीय जनता पार्टी पहली बार बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान कर्मी दूरदराज के मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं।

चुनाव में 13,34,600 महिलाओं सहित कुल 26,58,153 लोग मतदान के पात्र हैं।

पांच जिलों में 3,359 मतदान केंद्र हैं, जिनमें बक्सा में 575, चिरांग में 510, कोकराझार में 942, तामुलपुर में 395 और उदलगुड़ी में 937 मतदान केंद्र हैं।

इनमें से 187 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में