असम: कछार पुल ढहने की घटना में पांच लोग गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया

असम: कछार पुल ढहने की घटना में पांच लोग गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया

असम: कछार पुल ढहने की घटना में पांच लोग गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया
Modified Date: June 19, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: June 19, 2025 9:55 pm IST

सिलचर, 19 जून (भाषा) असम के कछार जिले में त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर राज्यों को जोड़ने वाले हरंग नदी पर बने एक नवनिर्मित पुल के ढहने के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को जांच लंबित रहने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सिलचर-कलेन मार्ग पर स्थित पुल बुधवार को ढह गया, जिससे तय मात्रा से अधिक सामान ले जा रहे दो ट्रक नदी में गिर गए और चालक घायल हो गए।

कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नुमल महत्ता ने बताया कि इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने असम सरकार द्वारा स्वीकृत कंपनी के तीन कर्मचारी तथा हरियाणा स्थित निर्माण कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स वेइब्रिज के दो कर्मचारी यानी कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक सहायक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है।

महात्ता ने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्यों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि एक ट्रक द्वारा जब दूसरे ट्रक से आगे निकलने का प्रयास किया गया तो ट्रक के उस पुल के एक हिस्से से टकरा जाने के कारण पुल ढह गया।

महात्ता ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और ट्रकों को चौकी से गुजरने की अनुमति देने के लिए तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’’

इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बराक घाटी के तीन जिलों – कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि तथा पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के बीच सड़क संचार बाधित हो गया है।

लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नौका सेवाएं संचालित की जा रही हैं और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक दो मार्ग खोले गए हैं।

कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव ने बताया कि बराक घाटी के देश के बाकी हिस्सों से अलग होने की बात सच नहीं है। हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

यादव ने यह भी कहा कि पटना से मंगवाई गई निर्माण सामग्री का उपयोग करके हरंग नदी पर जल्द ही एक नया पुल बनाया जाएगा।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने पुल के ढहने के लिए घटिया मरम्मत कार्य को जिम्मेदार ठहराया है। दशकों पुराने इस पुल को करीब दो साल की मरम्मत के बाद पिछले महीने ही खोला गया था।

जिला परिषद सदस्य फरीदा परवीन लस्कर ने आरोप लगाया, ‘‘पुल की भार सीमा 40 टन थी, लेकिन ये ट्रक लगभग 120 टन पत्थर ले जा रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि वाहनों ने तीन जांच चौकियां पार कीं, जिनमें से एक पुल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में