असम विधानसभा चुनाव: एआईयूडीएफ ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

असम विधानसभा चुनाव: एआईयूडीएफ ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

असम विधानसभा चुनाव: एआईयूडीएफ ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 7, 2021 7:26 pm IST

गुवाहाटी, सात मार्च (भाषा) असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत महागठबंधन के प्रमुख घटक दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने रविवार रात 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और कहा कि उसने अपने 13 मौजूदा विधायकों में से सात को फिर से टिकट दिया है।

एआईयूडीएफ महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले और आंचलिक गण मोर्चा शामिल हैं।

ढींग विधानसभा सीट से विधायक अमीन-उल-इस्लाम को एक बार फिर टिकट दिया गया है। एआईयूडीएफ ने जिन 16 सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया है, उनमें से केवल ढींग में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा।

 ⁠

पार्टी अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के भाई सिराजुद्दीन अजमल को जमुनामुख सीट से टिकट दिया गया है। उन्हें बदरुद्दीन के बेटे तथा मौजूदा विधायक अब्दुल रहीम अजमल की जगह उम्मीदवार बनाया गया है।

राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में