असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव दिसंबर में

असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव दिसंबर में

असम: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव दिसंबर में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 17, 2020 2:06 pm IST

गुवाहाटी, 17 नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले टल चुके 40 सदस्यीय बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव दो चरणों में सात और 10 दिसंबर को होंगे। असम राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि उदलगुरी और बाक्सा जिलों में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव सात दिसंबर को होगा जबकि कोकराझार और चिरांग जिलों में पड़ने वाली सीटों पर 10 दिसंबर को चुनाव होगा।

इसमें कहा गया कि अगर कहीं जरूरी हुआ तो पुनर्मतदान आठ और 11 दिसंबर को होगा।

 ⁠

अधिसूचना में कहा गया कि दोनों चरणों में मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े चार बजे समाप्त होगा।

इसमें कहा गया कि मतों की गिनती 12 दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी।

अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

परिषद के लिये 72 उम्मीदवार मैदान में हैं। 27 अप्रैल को परिषद का कार्यकाल खत्म होने के बाद फिलहाल राज्यपाल जगदीश मुखी की देखरेख में यह काम कर रही है।

आयोग ने इससे पहले चार अप्रैल को निर्धारित चुनावों को कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर 20 मार्च को टालने की घोषणा कर दी थी।

नामांकन दाखिल करने और उनकी जांच की प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी हो चुकी थी।

भाषा. प्रशांत अमित

अमित


लेखक के बारे में