गुवाहाटी, पांच अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर ‘हिंदू-मुस्लिम राजनीति’ में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने सोमवार को कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘सांप्रदायिक एजेंडे’ में कोई दिलचस्पी नहीं है।
बोरा ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री केवल हिंदू-मुस्लिम राजनीति में लिप्त हैं। हालांकि, असम के लोगों को ऐसे सांप्रदायिक एजेंडे में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है और यह लोकसभा चुनावों के दौरान साबित हो चुका है।’’
शर्मा ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही ‘लव जिहाद’ के मामलों में आजीवन कारावास का कानून लाएगी।
भाषा रंजन जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)