असम के मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी

असम के मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी

असम के मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: September 5, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: September 5, 2025 3:34 pm IST

गुवाहाटी, पांच सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह दिन उन लोगों को सम्मानित करने का अवसर है जो छोटे बच्चों में अच्छी शिक्षा और शिष्टाचार के मूल्यों का संचार करते हैं।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाने वाली उनकी जयंती पर याद करता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही असम की अग्रणी शिक्षाविद् इंदिरा मिरी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 ⁠

शर्मा ने कहा, ‘‘पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित, दूरदर्शी शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता इंदिरा मिरी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करता हूं, जिन्होंने असम के जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने और शिक्षा के माध्यम से भविष्य को आकार देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी सेवा की विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।’’

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में