असम के मुख्यमंत्री ने केंद्र से नीट अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करने का आग्रह किया

असम के मुख्यमंत्री ने केंद्र से नीट अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करने का आग्रह किया

असम के मुख्यमंत्री ने केंद्र से नीट अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करने का आग्रह किया
Modified Date: April 15, 2025 / 12:28 am IST
Published Date: April 15, 2025 12:28 am IST

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार ने सोमवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करे ताकि कदाचार को रोका जा सके।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम पुलिस द्वारा एक गुप्त जांच के बाद, उन्होंने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक और उनकी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि असम पुलिस की जांच में संदेह जताया गया है कि राज्य के निजी परीक्षा केंद्रों से नीट उत्तीर्ण करने वाले कुछ छात्रों ने असामान्य रूप से उच्च अंक प्राप्त किए हैं।

 ⁠

नीट का आयोजन एनटीए करता है।

उन्होंने कहा कि नीट की विश्वसनीयता बचाने के लिए असम सरकार ने प्रस्ताव किया है कि परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों का आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाना चाहिए।

शर्मा ने कहा, ‘‘सभी परीक्षा केंद्र केवल सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में होंगे।’’ उन्होंने कहा कि परीक्षा सामग्री को लाया-पहुंचाया जाना, वितरण और भंडारण से संबंधित विभिन्न सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में