असम : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों से आवेदन मांगे

असम : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों से आवेदन मांगे

असम : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों से आवेदन मांगे
Modified Date: December 8, 2023 / 07:12 pm IST
Published Date: December 8, 2023 7:12 pm IST

गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई ने अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी सदस्यों से आवेदन मांगा है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव (संगठन) बिपुल गोगोई के एक परिपत्र में शुक्रवार को कहा कि प्रदेश इकाई सोमवार से एक लाख रुपये के शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगी।

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘असम पीसीसी प्रमुख भूपेन कुमार बोरा के निर्णय और निर्देश के अनुसार, कांग्रेस के उन सभी सदस्यों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और 14 लोकसभा सीटों में से किसी एक से पार्टी का टिकट चाहते हैं।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को 11 से 19 दिसंबर के बीच अपने आवेदन जमा करने होंगे।

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में