असम के राज्यपाल ने बीटीसी परिषद के गठन के लिये यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी के दावे को स्वीकार किया

असम के राज्यपाल ने बीटीसी परिषद के गठन के लिये यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी के दावे को स्वीकार किया

असम के राज्यपाल ने बीटीसी परिषद के गठन के लिये यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी के दावे को स्वीकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 13, 2020 7:37 pm IST

गुवाहाटी, 13 दिसंबर (भाषा) असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बीटीसी की नयी कार्यकारी परिषद के गठन के लिये यूपीपीएल , भाजपा और गण सुरक्षा परिषद (जीएसपी) के निर्वाचित सदस्यों के दावे को रविवार को स्वीकार लिया।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा राज्यपाल ने नयी परिषद के गठन के लिये चुनाव पूर्व गठबंधन और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष प्रमोद बोडो को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का प्रमुख चुनने के तीनों दलों के सदस्यों के औपचारिक अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

40 सदस्यीय परिषद के लिये हुए चुनाव में यूपीपीएल ने 12, भाजपा ने नौ और जीएसपी ने एक सीट जीती है जबकि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है।

 ⁠

गठबंधन के 21 नव-निर्वाचित सदस्य बोडो के नेतृत्व में आज शाम राज भवन पहुंचे और कार्यकारी परिषद के गठन का दावा पेश किया।

राज्यपाल के राज्य में नहीं होने के चलते राज्यपाल की आयुक्त तथा सचिव एस एस मीनाक्षी सुंदरम ने परिषद के गठन का दावा पेश करने वाले पत्र ग्रहण किये।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में