असम : चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद

असम : चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 05:45 PM IST

डिब्रूगढ़(असम), 26 दिसंबर (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि साउथ जलान टी एस्टेट से दो चीन निर्मित हथगोले, एके श्रृंखला राइफल की दो मैगजीन, 12 कारतूस और पिस्तौल साइलेंसर बरामद किया गया है।

डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि इन हथियारों को रविवार की रात बागान में काम करने वाले मजदूरों ने देखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस उग्रवादी संगठन ने इन विस्फोटकों और हथियारों को छिपाया था। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश