असम : खरगे, राहुल ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की

असम : खरगे, राहुल ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की

असम : खरगे, राहुल ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की
Modified Date: July 16, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: July 16, 2025 4:19 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, 16 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम के एक दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि बैठक में पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया।

 ⁠

गोगोई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम कांग्रेस नेतृत्व के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए आज गुवाहाटी आए कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, अनुषंगी संगठनों के प्रमुखों और डीसीसी अध्यक्षों के साथ हमने संगठन को मजबूत करने और आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने पर गहन चर्चा की।’’

गोगोई ने इसी के साथ बंद कमरे में हुई बैठक की तस्वीर भर साझा की।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि खरगे और गांधी ने हवाई अड्डे के पास एक होटल में आदिवासी समुदायों के सदस्यों और उत्पीड़न, विस्थापन की धमकियों और अन्य प्रकार के उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने दिन में यहीं पर अपनी पहली बैठक की।

प्रवक्ता ने दिन में बताया था कि दोनों नेताओं का दोपहर बाद गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक और बैठक करने का कार्यक्रम है।

इससे पहले लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी के राज्य नेताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक असमिया ‘गामोसा’ पहनाकर अभिवादन किया।

अगले वर्ष असम विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। गोगोई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं का यह पहला दौरा है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में