असम: राजग ने देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में 22 में 12 सीट जीतीं

असम: राजग ने देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में 22 में 12 सीट जीतीं

असम: राजग ने देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में 22 में 12 सीट जीतीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 10, 2022 6:44 pm IST

गुवाहाटी, 10 नवंबर (भाषा) असम में देवरी स्वायत्त परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 22 में से 12 सीट जीती हैं। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

असम राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार भाजपा ने 11 सीट जीतीं जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद ने एक सीट जीती।

आयोग का कहना है कि आज मतगणना पूरी होने के बाद सामने आये चुनाव परिणाम के हिसाब से विपक्षी कांग्रेस ने दो सीट जीतीं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी आठ सीटों पर विजयी रहे।

 ⁠

परिषद के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ था जिसमें 43,595 मतदाताओं में से अनुमानत: 80 फीसद ने वोट डाला था। ये 22 निर्वाचन क्षेत्र छह जिलों तथा अन्य जिलों के चार उपसंभागों में फैले हैं।

चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ देवरी स्वायत्त परिषद के चुनाव में असम भाजपा एवं सहयोगी की शानदार जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही हमारी सरकार के प्रति लोकप्रिय जनविश्वास पर फिर मुहर लगाती है।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में