असम पुलिस 16 अगस्त से बीएमआई परीक्षण शुरू करेगी : डीजीपी |

असम पुलिस 16 अगस्त से बीएमआई परीक्षण शुरू करेगी : डीजीपी

असम पुलिस 16 अगस्त से बीएमआई परीक्षण शुरू करेगी : डीजीपी

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 04:01 PM IST, Published Date : May 16, 2024/4:01 pm IST

गुवाहाटी, 16 मई (भाषा) असम पुलिस के जवान 16 अगस्त से लगातार दूसरे साल अपना सालाना ‘शरीर द्रव्यमान सूचकांक’ (बीएमआई) परीक्षण कराएंगे। पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पेशेवर रवैये को बढ़ावा देने के लिए बल ने पिछले साल महत्वाकांक्षी बीएमआई परीक्षण शुरू किया था।

डीजीपी सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक साल हो गया है जब हमने असम के पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार वार्षिक बीएमआई परीक्षण की घोषणा की थी। पहले कदमों से उत्साहित होकर 16 अगस्त 2024 से शुरू होने वाले ‘2024 बीएमआई’ परीक्षण की तैयारी शुरू करने का समय आ गया है।’

कुल 70,161 कर्मियों ने 2023 में परीक्षण में भाग लिया, जिनमें से 1,748 की बीएमआई रीडिंग 30 से अधिक आई थी। बाद में 1,884 पुलिस कर्मियों ने खुद को शारीरिक रूप से फिट बनाने के लिए बीएमआई की दोबारा जांच कराई थी।

बीएमआई किसी व्यक्ति की ऊंचाई के मुताबिक, उसके वजन का माप है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 25 से अधिक बीएमआई को अधिक वजन माना जाता है और 30 से अधिक को मोटापा माना जाता है।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)