तेजपुर, 31 जनवरी (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को एक छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा नौ की छात्रा ने आरोप लगाया था कि 23 जनवरी को सरस्वती पूजा समारोह के दौरान प्रधानाचार्य ने अश्लील टिप्पणी की और उसे गलत तरीके से छुआ था।
अधिकारी ने बताया, ‘ इस घटना के बाद छात्रा स्कूल जाने से डर रही थी। उसने अपनी मां को इस बारे में बताया जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने मिसामारी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’
अधिकारी के अनुसार आरोपी ‘ऑल असम हायर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल्स’ संगठन का अध्यक्ष भी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता शोभना
शोभना