Home » Madhya Pradesh » A sensational case has emerged from the capital, where a 12-year-old boy died after being shot in the head. The child was found in a state of shock on his balcony.
Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
Ads
Bhopal Child Shooting Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
Bhopal Gautam Nagar news: क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को इब्राहिम अपने घर की बालकनी में अचेत अवस्था में खून से लथपथ मिला था। परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चे को इलाज के लिए कमला नेहरू अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन सिर में गोली लगने के कारण उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। काफी प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान इब्राहिम ने दम तोड़ दिया।
Bhopal Crime News: घर की बालकनी में खून से लथपथ कल मिला था
बताया जा रहा है कि इब्राहिम गौतम नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था और स्थानीय स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल और मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और मां-बाप सदमे की स्थिति में हैं।
Minor Boy killed Bhopal: गौतम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही गौतम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि गोली से जुड़े अहम सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं घर में या आसपास किसी के पास अवैध हथियार तो नहीं था।