असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ कर्मियों के आश्रितों और बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी

असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ कर्मियों के आश्रितों और बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी

असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ कर्मियों के आश्रितों और बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी
Modified Date: June 19, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: June 19, 2025 3:12 pm IST

गुवाहाटी, 19 जून (भाषा) असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (आरजीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर बल के कर्मियों के पात्र आश्रितों और बच्चों के लिए दो छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किए हैं।

निजी विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि छात्रवृत्ति की दो श्रेणियां ‘रॉयल ​​शौर्य’ और ‘रॉयल ​​सुरक्षा’ होंगी।

आरजीयू के अकादमिक रजिस्ट्रार डी. एन. सिंह ने कहा कि ‘रॉयल ​​शौर्य’ के तहत शहीदों और वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर्मियों के परिवारों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जबकि ‘रॉयल ​​सुरक्षा’ के तहत सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को 50 प्रतिशत ट्यूशन सहायता मिलेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘एआईसीटीई, सीओए, पीसीआई, आईएनसी, एएनएमएचवीसी, बीसीआई या इसी तरह की विभिन्न परिषदों जैसे वैधानिक निकायों द्वारा विनियमित कार्यक्रमों में दाखिला लेने पर इन छात्रवृत्तियों की अनुमति दी जा सकती है।’

दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक मानस रंजन ने इस पहल के लिए असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘छात्रवृत्ति से सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि बार-बार नौकरी बदलने से अक्सर उनके बच्चों की शिक्षा बाधित होती है।’

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में