असम : अमृतपाल के सहयोगियों को लाए जाने के बाद डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
असम : अमृतपाल के सहयोगियों को लाए जाने के बाद डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
डिब्रूगढ़, 22 मार्च (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल के चाचा सहित उसके सात सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार लाए जाने के बाद जेल की बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिले के उपायुक्त विश्वजीत पेगू ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस ने हाल में उत्तर भारतीय राज्य में खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी और उसके कई समर्थकों को गिरफ्तार किया था।
पेगू ने संवाददाताओं से कहा कि 19 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा शुरुआत में संगठन के चार सदस्यों को लाए जाने के बाद से ही जेल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह सहित उसके तीन और सहयोगियों को पंजाब पुलिस गृह राज्य से करीब 2500 किलोमीटर दूर असम लेकर आई।
उन्होंने बताया, ‘‘आज के दिन तक डिब्रू्गढ़ जेल में वारिस पंजाब दे के सात सदस्य कैद हैं। उन्हें उच्च सुरक्षा वाली कोठरियों में रखा गया है। अन्य कैदियों के मुकाबले एनएसए के तहत कैदियों के लिए अलग सुरक्षा व्यवस्था होती है।’’
जेल के सूत्रों ने बताया कि असम पुलिस के पैंथर कमाडो को जेल की बाहरी सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), असम पुलिस और जेल प्रहरियों को दी गई। उन्होंने बताया कि जेल के पूरे सुरक्षा दीवार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि डिब्रूगढ़ जेल में हरजीत सिंह के अलावा संगठन के सदस्य दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुकनवाला, भगवंत सिंह उर्फ ‘प्रधानमंत्री’ बजेका, कुलवंत सिंह धालीवाल और गुरिंदर पाल सिंह को कैद किया गया है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
पवनेश

Facebook



