असम: रैगिंग के मामले में डिब्रुगढ़ के तीन और विद्यार्थी निलंबित

असम: रैगिंग के मामले में डिब्रुगढ़ के तीन और विद्यार्थी निलंबित

असम: रैगिंग के मामले में डिब्रुगढ़ के तीन और विद्यार्थी निलंबित
Modified Date: December 8, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 8, 2022 8:47 pm IST

डिब्रुगढ़ (असम), आठ दिसंबर (भाषा) ‘जूनियर’ छात्र की कथित रूप से रैगिंग करने को लेकर डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय के तीन और विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय ने इस मामले में अबतक सात विद्यार्थियों को निलंबित किया है तथा 18 अन्य को निष्कासित किया है। जिस छात्र की रैगिंग की गयी थी, उसके रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करनी पड़ी है।

विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में कहा कि बृहस्पतिवार को रैगिंग रोधी समिति ने अपनी एक बैठक में गणित से स्नातोकोत्तर कर रहे एक विद्यार्थी को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया और उसे तीन साल तक किसी संस्थान में प्रवेश लेने से रोक दिया गया।

 ⁠

इस आदेश के अनुसार, बीसीए और बीएड के दो अन्य विद्यार्थियों को भी एक साल के लिए निलंबित किया गया है।

वाणिज्य स्नातोकोत्तर (एमकॉम) के प्रथम वर्ष के छात्र आनंद शर्मा की रैगिंग करने को लेकर इससे पहले चार विद्यार्थियों को तीन वर्षों के लिए निलंबित किया गया था तथा 18 अन्य को निष्कासित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों को इस घटना में कथित संलिप्तता को लेकर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

‘पद्मनाथ गोहैन बरूआ निवास (छात्रावास) के तीन वार्डन को भी विश्वविद्यालय ने कर्तव्य में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया गया है। इसी छात्रावास में 26 नवंबर को रैगिंग के दौरान आनंद शर्मा के साथ कथित रूप से नृशंसता की गयी थी और वह अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने के लिए मजबूर हो गया था।

नीचे गिरने के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और हाथों में भी फ्रैक्चर हो गया था और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था।

शर्मा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि एक दिसंबर को उसकी सर्जरी की गयी और अब उसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

भाषा

सुभाष

राजकुमार


लेखक के बारे में