असम हमेशा ‘शंकर-अजान’ की भूमि रहेगा: गौरव गोगोई

असम हमेशा ‘शंकर-अजान’ की भूमि रहेगा: गौरव गोगोई

असम हमेशा ‘शंकर-अजान’ की भूमि रहेगा: गौरव गोगोई
Modified Date: December 27, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: December 27, 2025 8:57 pm IST

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि असम हमेशा ‘शंकर-अजान’ की भूमि रहेगी और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन यह नहीं बदलेगा।

कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गोगोई यहां भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शर्मा के भाषण का जवाब दे रहे थे।

शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है कि असम ‘शंकर-अजान’ (वैष्णव संत शंकरदेव और सूफी संत अजान फकीर) की भूमि है, लेकिन यह गलत है और हमे स्वीकार्य नहीं है क्योंकि यह ‘शंकर-माधव’ (शंकरदेव के प्रसिद्ध शिष्य माधवदेव का संदर्भ) की भूमि है।

 ⁠

गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम हमेशा शंकर-अजान की भूमि, माधवदेव, बीर चिरलाई और सुकाफा की भूमि, ज्योतिप्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ और भूपेन हजारिका की भूमि रहेगा। यह शहीद कुशल कुंवर और कमला मिरी की भूमि है।’’

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत कुछ भी कहें, लेकिन वह इसे बदल नहीं सकते हैं। गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों में कोई दम नहीं है।

गोगोई ने आरोप लगाया कि वह केवल सिंडिकेट, टोल, कोयला और चाय बागानों की खरीद को समझते हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में