दिवंगत आईआरएस अधिकारी की 3.66 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी टीटीडी न्यास को सौंपी
दिवंगत आईआरएस अधिकारी की 3.66 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी टीटीडी न्यास को सौंपी
तिरुपति, 24 जुलाई (भाषा) भारतीय राजस्व सेवा के दिवंगत अधिकारी वाईवीएसएस भास्कर राव द्वारा दान की गई 3.66 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति व नकदी औपचारिक तौर पर बृहस्पतिवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) न्यास को सौंप दी गई।
राव ने टीटीडी के नाम इस संपत्ति की वसीयत की थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद के सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी राव ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को तीन करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्ति और 66 लाख रुपये की नकद राशि दान की।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘हैदराबाद के एक सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी, स्वर्गीय वाईवीएसएस भास्कर राव ने अपनी वसीयत के माध्यम से टीटीडी को तीन करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्ति और 66 लाख रुपये का नकद दान देकर श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की।’
वसीयत के अनुसार, हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में स्थित 3,500 वर्ग फुट के आवास को ‘आनंद निलयम’ नाम दिया गया है और इसे आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किया गया है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



