कृषि विपणन बोर्ड का सहायक अभियंता 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कृषि विपणन बोर्ड का सहायक अभियंता 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कृषि विपणन बोर्ड का सहायक अभियंता 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: September 21, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: September 21, 2023 10:24 pm IST

जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को कोटा देहात में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता को परिवादी से 85 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके द्वारा आदिवासी छात्रावास में किये गये मरम्मत कार्यो के बकाया 17 लाख रुपये के बिलों के भुगतान की एवज में आरोपी अभियंता राधेश्याम गुप्ता 1.02 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने बृहस्पतिवार को आरोपी अभियंता राधेश्याम गुप्ता को परिवादी से 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में