रूस के सारातोव क्षेत्र में ड्रोन हमले में कम से कम दो लोगों की मौत
रूस के सारातोव क्षेत्र में ड्रोन हमले में कम से कम दो लोगों की मौत
मॉस्को, 13 दिसंबर (एपी) रूस के दक्षिण-पश्चिमी सारातोव क्षेत्र में ड्रोन हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, अमेरिका के नेतृत्व में युद्ध समाप्त करने के लिए शांति वार्ता जारी है। यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली नहीं है।
सारातोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने बताया कि ड्रोन हमले में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जबकि एक किंडरगार्टन और क्लीनिक की कई खिड़कियां भी टूट गईं।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने रात भर में रूसी क्षेत्र के ऊपर यूक्रेन के 41 ड्रोन मार गिराए हैं।
यूक्रेन में ऊर्जा अवसंरचना पर रूसी हमलों के बाद शनिवार को क्षेत्रीय राजधानी खेरसोन सहित खेरसोन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली गुल रही।
कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों का कहना है कि रूस लगातार चौथी सर्दियों में यूक्रेनी बिजली ग्रिड को पंगु बनाने और नागरिकों को बिजली तथा पानी जैसी सुविधाओं से वंचित करने की कोशिश कर रहा है।
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस ठंड के मौसम को ”हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है”।
एपी रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन

Facebook



