आतिशी ने मैदानगढ़ी के सरकारी स्कूल में शैक्षणिक खंड का उद्घाटन किया

आतिशी ने मैदानगढ़ी के सरकारी स्कूल में शैक्षणिक खंड का उद्घाटन किया

आतिशी ने मैदानगढ़ी के सरकारी स्कूल में शैक्षणिक खंड का उद्घाटन किया
Modified Date: August 21, 2024 / 04:50 pm IST
Published Date: August 21, 2024 4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता के आशीर्वाद से जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

आतिशी दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक सरकारी स्कूल के शैक्षणिक खंड का उद्घाटन करने आई थीं।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हम जल्द ही इस क्षेत्र में एक और शैक्षणिक खंड का निर्माण शुरू करेंगे और जिन बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं है, उन्हें अध्ययन के लिए उचित सुविधाएं मिलेंगी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाओं ने उनकी (केजरीवाल) रिहाई के लिए प्रार्थना की है और यहां तक ​कि उनके लिए उपवास भी किया है। दिल्ली के लोगों के आशीर्वाद से वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और शैक्षणिक खंड की आधारशिला रखने यहां आएंगे।’’

केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।

आतिशी ने शैक्षणिक खंड का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘मुझे यहां इस नए शैक्षणिक खंड का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। यह अत्यधिक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां सड़क बनाने के लिए जगह ढूंढना भी चुनौतीपूर्ण है।’’

मंत्री ने दावा किया कि पहले एक कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 65 होती थी, तथा वहां प्रयोगशाला या पुस्तकालय की सुविधा नहीं थी।

कार्यक्रम के इतर आतिशी ने पत्रकारों से पश्चिमी दिल्ली में जखीरा रेलवे अंडरपास के पास जलभराव की समस्या के बारे में बात की, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वहां रेलवे की जमीन पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। पिछले दो वर्षों में रेलवे के साथ लगातार चर्चा के बावजूद और दिल्ली सरकार द्वारा अपने हिस्से का धन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई काम नहीं हुआ है।’’

आतिशी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया है।

भाषा नोमान शोभना

शोभना


लेखक के बारे में