दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद आतिशी को पुलिस सुरक्षा दी गई : अधिकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद आतिशी को पुलिस सुरक्षा दी गई : अधिकारी
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद आतिशी को सुरक्षा प्रदान की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतिशी और उनके मंत्रिमंडल को शनिवार शाम दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राज निवास में शपथ दिलाई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके तुरंत बाद आतिशी को एक पायलट वाहन सहित सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया।
अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा सकती है।
प्रोटोकॉल के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को गृह मंत्रालय के निर्देश पर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। दिल्ली पुलिस ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति के लिए पाली में करीब 22 सुरक्षाकर्मी तैनात करती है।
भाषा शफीक धीरज
धीरज

Facebook



