Delhi Water Crisis: अनशन पर बैठीं आतिशी की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती होने से किया इनकार…
Atishi health deteriorated on hunger strike: अनशन पर बैठीं आतिशी की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती होने से किया इनकार
Atishi health deteriorated on hunger strike
Atishi health deteriorated on hunger strike: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है। जल संकट को लेकर आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार को उनके अनिश्चितकालीन अनशन के चौथे दिन बिगड़ गई और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी है।
जारी रहेगा आतिशी का अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल
हालांकि आतिशी ने हरियाणा द्वारा ‘दिल्ली के पानी का उचित हिस्सा’ जारी किए जाने तक, प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों के बावजूद अस्पताल में इलाज कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा रक्तचाप और शर्करा का स्तर गिर रहा है और मेरा वजन भी कम हो गया है। कीटोन का स्तर बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। चाहे मेरे शरीर को कितना भी कष्ट क्यों न हो, मैं भूख हड़ताल तब तक जारी रखूंगी जब तक हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ देता।
आतिशी का वजन और रक्तचाप तेजी से घट रहा
वहीं आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि आतिशी का वजन और रक्तचाप तेजी से घट रहा है, जिसे लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘खतरनाक’ बताया है। बयान में कहा गया है कि जल मंत्री आतिशी का वजन भी अप्रत्याशित रूप से घट रहा है। 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 किलोग्राम था, जो भूख हड़ताल के चौथे दिन घटकर 63.6 किलोग्राम रह गया है। यानी महज 4 दिनों में उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हुआ है।
पानी की कमी से 28 लाख लोग प्रभावित
Atishi health deteriorated on hunger strike: चिकित्सकों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने और पानी पीने का परामर्श दिया गया है। लेकिन उसने इनकार कर दिया। मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा ने पिछले तीन हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए छोड़े जाने वाले यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि 100 एमजीडी कम पानी मिलने की वजह से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है, जिससे यहां के 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
#WATCH दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की आज दैनिक मेडिकल जांच हुई। pic.twitter.com/DwtSTN5LK7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024

Facebook



