Atta now Rs 40 a liter Complete Video: ‘आज 40 रुपए लीटर मिल रहा है आटा’ राहुल गांधी ने बता दी इतनी खतरनाक महंगाई कि वायरल होने लगा वीडियो

'आज 40 रुपए लीटर मिल रहा है आटा’ ! Atta now Rs 40 a liter Complete Video ,Aata now Rs 40 a liter pura video

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्लीः Atta now Rs 40 a liter Complete Video देश में तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज राजधानी दिल्ली में हल्ला बोल रैली का आयोजन किया था। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसी बात कह दी कि सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: अनिश्चितकालीन लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेज सब बंद, घरों में कैद हुए 2 करोड़ से अधिक लोग, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां की सरकार ने लिया फैसला

Atta now Rs 40 a liter Complete Video राहुल गांधी ने इस दौरान यूपीए सरकार के दौरान गैस, तेल, दूध आटा का भाव भी बताने लगे। लेकिन भाषण के दौरान एक चूक के कारण सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान महंगाई की तुलना करने लगे। राहुल ने कहा कि महंगाई पर मेरे पास आंकड़े हैं। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।

Read More: राहुल गांधी की फिसली जुबान, कहा- ‘आटा 22 रुपए लीटर’, VIDEO शेयर कर बीजेपी ने ली चुटकी | 

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो उद्योगपति फायदा उठा रहे हैं। आज देश के भीतर दो देश हो गया है। एक गरीब मजदूर किसान और बेरोजगारों का और दूसरा इसी हिंदुस्तान में दस पंद्रह अरबतियों का। हमारी विचारधारा है देश सबका है। देश सिर्फ दो तीन उद्योगपतियों को नहीं गरीब किसान मजदूर का भी है। राहुल गांधी ने भले ही तुरंत अपनी गलती सुधार कर लीटर की जगह केजी कहा, लेकिन तमाम ट्विटर यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे। बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी।