Attack on MLA: विधायक पर हमला.. बदमाशों ने कार में की तोड़फोड़, अधिकारियों के साथ बैठक कर लौट रहे थे MLA
विधायक पर हमला.. बदमाशों ने कार में की तोड़फोड़, Attack on Independent MLA Himanshu Shekhar Sahu in Odisha
Road Accident In Haveri | Image Credit : File Photo
जाजपुर: Attack on MLA Himanshu Shekhar Sahu ओडिशा के निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम जाजपुर जिले में बदमाशों ने उन पर हमला किया। जाजपुर जिले के धर्मशाला से विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि यह हमला बुद्ध नदी पुल के पास किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हालांकि जाजपुर के पुलिस अधीक्षक यशप्रताप श्रीमल ने कहा कि विधायक पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read More : नया साल से पहले जमकर पैसा कमाएंगे ये लोग, बुध के गोचर से हर काम में मिलेगी कामयाबी
Attack on MLA Himanshu Shekhar Sahu बता दें कि यह हमला दो महीने पहले साहू द्वारा मुख्यमंत्री मोहन माझी से जिले में कथित अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने का आग्रह करने के बाद हुआ है। उनकी शिकायत के बाद, अधिकारियों ने हाल ही में छापेमारी की और कई अवैध क्रशर इकाइयों और पत्थर खदानों को बंद कर दिया, जो वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का उल्लंघन करते थे।

Facebook



