निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर हमला साजिश का हिस्सा: राजनाथ सिंह

निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर हमला साजिश का हिस्सा: राजनाथ सिंह

निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर हमला साजिश का हिस्सा: राजनाथ सिंह
Modified Date: December 8, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: December 8, 2025 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विपक्षी दलों पर देश की संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश के तहत निर्वाचन आयोग जैसे निकायों पर हमला करने का आरोप लगाया।

लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने कहा कि लगातार पलायन, मौतें और तेजी से हो रहा शहरीकरण मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का कारण बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे वास्तविक मतदाताओं के हितों को नुकसान पहुंचता है और इसलिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आवश्यकता है।

 ⁠

सिंह ने कहा कि जिन पार्टियों को आसन्न हार नजर आती है या जो चुनाव हार जाते हैं, वे प्रक्रिया पर ही सवाल उठाते हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पर हमला एक ‘‘साजिश’’ का हिस्सा है।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में