#SarakarOnIBC24 : ट्रंप पर हमला..दुनिया में ‘तहलका’, PM Modi ने की हमले की निंदा
Attack On Donald Trump : भारत से सात समंदर पार अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। एक शूटर ने चुनावी रैली के
Attack On Donald Trump
नई दिल्ली : Attack On Donald Trump : भारत में आज सुबह जब लोग गहरी नींद से जागे तो एक खबर ने सबको चौका दिया। भारत से सात समंदर पार अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। एक शूटर ने चुनावी रैली के दौरान उन्हें निशाना बनाया। ट्रंप इसी साल के आखिर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से दावेदार हैं। ट्रंप पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली कर रहे थे। तभी एक शूटर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का यही वो वीडियो है। जिसने अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खलबली मचा दी।ट्रंप के सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। जो उनके कान में जाकर लगी। ट्रंप को समझते देर नहीं लगी कि कुछ गलत हुआ है। वो तुरंत नीचे बैठ गए और बाद में सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। अमेरिका की राजनीति में ट्रंप की पहचान कभी हार ना मानने वाले पॉलिटिशन के रूप में होती है। जानलेवा हमले के बाद इसकी झलक दुनिया ने एक बार फिर देखी।
Attack On Donald Trump : ट्रंप ने जता दिया कि ऐसे हमलों से उन्हें डराया नहीं जा सकता। ट्रंप पर हमले की खबर जैसे ही अमेरिका और दुनियाभर में फैली प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया साइट X पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा।
अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। हमें एक देश के तौर पर एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए। मैं यह जानकर शुक्रगुजार हूं कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनकी हालत ठीक है। हम सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं कि उन्होंने ट्रम्प को सुरक्षित जगह पहुंचाया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की PM मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं.. घटना की कड़ी निंदा करता हूं.. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’
ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए अपने सकुशल होने की जानकारी दी और इस घटना के बारे में बताया… ट्रंप ने लिखा- ‘मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने गोलीबारी पर तेजी से एक्शन लिया। मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायलों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा के पार निकल गई है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें!’
Attack On Donald Trump : हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने मोर्चा संभाल लिया। हमलावर को ढूंढकर वहीं ढेर कर दिया। अमेरिका में इस साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है। जिसमें ट्रंप का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से होने के आसार है। अमेरिका में ट्रंप की लोकप्रियता पहले ही बाइडेन से ज्यादा है और एक टीवी डिबेट के दौरान ट्रंप बाइडेन पर भारी पड़ते नजर आए थे। ऐसे में इस हमले के बाद लोगों की सहानुभूति का फायदा ट्रंप को मिल सकता है। ये जो बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता का सबब है। बाइडेन के गिरते स्वास्थ्य को लेकर डेमोक्रेट पहले भी सवाल उठा चुके हैं ऐसे में बाइडेन के लिए राष्ट्रपति पद की दावेदारी से हटने का दबाव और बढ़ सकता है।
हमले के बाद जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप हाथ की मिट्ठी के जरिए लोगों को हार नहीं मानने का संदेश दे रहे थे। उससे अमेरिकी वोटर प्रभावित नहीं हुए होंगे ऐसा नहीं कहा जा सकता।

Facebook



