अमेरिका में हमला, चोरी करने से वीजा को किया जा सकता है निरस्त: अमेरिकी दूतावास

अमेरिका में हमला, चोरी करने से वीजा को किया जा सकता है निरस्त: अमेरिकी दूतावास

अमेरिका में हमला, चोरी करने से वीजा को किया जा सकता है निरस्त: अमेरिकी दूतावास
Modified Date: July 17, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:45 pm IST

नयी दिल्ली,17 जुलाई (भाषा) भारत में अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि उसके देश में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से (संबंधित व्यक्ति को) न केवल कानूनी दिक्कतें होंगी, बल्कि (उसका) वीजा भी रद्द किया जा सकता है और वह भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए ‘अयोग्य’ हो सकता है।

यह कड़ी चेतावनी सोशल मीडिया पर प्रसारित उस वीडियो के मद्देनजर आयी है जिसमें कथित रूप से दिख रहा है कि एक भारतीय महिला को पुलिस अधिकारियों ने इसलिए हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर अमेरिका में एक उच्च श्रेणी की दुकान से कई सामान चुराने की कोशिश की थी।

वैसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किये जा रहे इस वीडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

 ⁠

एक संक्षिप्त बयान में, दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है।

यह बयान दूतावास के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया गया है।

दूतावास ने कहा, ‘‘ अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी – बल्कि आपका वीज़ा रद्द भी हो सकता है और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं। अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है।’’

दूतावास ने 19 जून को एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिकी वीजा ‘एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं’ तथा वीजा जारी होने के बाद इसकी जांच बंद नहीं होती है और अगर कोई कानून तोड़ता है तो अधिकारी इसे रद्द कर सकते हैं।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में