Road Accident: ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी ऑटो, हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

Road Accident: ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी ऑटो, हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 03:58 PM IST

Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिहार के कैमूर जिले में ऑटो और ट्रक में टक्कर
  • महिला समते तीन की मौत दो घायल
  • महाकुंभ से लौट रहे थे सभी तीर्थयात्री

बिहार। Road Accident: बिहार के कैमूर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रह थे।

Read More: CG Nagariya Nikay Election 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

मिली जानकारी के अनुसार, पांच लोग एक ऑटो पर सवार होकर महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ऑटो ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है।

Read More: Hindi News And CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, देखिए IBC24 पर पल-पल की महाकवरेज 

Road Accident: वहीं ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि ऑटो चालक को नींद आ गई थी, जिस कारण उसका वाहन से नियंत्रण हट गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।