हरियाणा के पलवल में कार की चपेट में आया ऑटोरिक्शा; तीन लोगों की मौत, 12 घायल

हरियाणा के पलवल में कार की चपेट में आया ऑटोरिक्शा; तीन लोगों की मौत, 12 घायल

हरियाणा के पलवल में कार की चपेट में आया ऑटोरिक्शा; तीन लोगों की मौत, 12 घायल
Modified Date: September 25, 2023 / 02:19 pm IST
Published Date: September 25, 2023 2:19 pm IST

पलवल (हरियाणा), 25 सितंबर (भाषा) पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के निकट एक ऑटोरिक्शा कार की चपेट में आ गया जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटना के बारे में सूचना मिली और घटनास्थल पर एक टीम भेजी गई जिसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

 ⁠

चांदहाट थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कैलाश चंद ने कहा, ‘‘घटना के बाद कार चालक भाग गया। उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।’’

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में