एवियन इन्फ्लूएंजा: दिल्ली चिड़ियाघर में एक और पेंटेड स्टॉर्क मृत पाया गया
एवियन इन्फ्लूएंजा: दिल्ली चिड़ियाघर में एक और पेंटेड स्टॉर्क मृत पाया गया
नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) ने एक प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क (रंगीन सारस) का शव तालाब के पास मिलने और एक अन्य पक्षी के जलाशय में बीमार मिलने के बाद निगरानी और जैव-सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीमार पक्षी को उपचार और निगरानी के लिए पृथक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है और उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मृत प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
अधिकारियों के अनुसार, 30 अगस्त को तालाब क्षेत्र में प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क से एकत्र किए गए नमूने भोपाल स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे और उनमें एच5एन1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है।
एक अधिकारी ने कहा कि पशु और पक्षी बाड़ों में वायरस नाशक सफाई की जा रही है और दवाइयों का दिन में दो बार छिड़काव किया जा रहा है।
इस बीच, एनजेडपी स्वास्थ्य परामर्श समिति की एक आपातकालीन बैठक ऑनलाइन बुलाई गई है। इसमें भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर और हिसार एवं मथुरा के पशुचिकित्सा महाविद्यालयों के विशेषज्ञ शामिल हुए, ताकि संक्रमण को रोकने और जंगली जानवरों तथा चिड़ियाघर कर्मियों की सुरक्षा के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश

Facebook



