अनावश्यक अश्लीलता, अशोभनीय सामग्री से बचें: डीएमसीआरसी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से कहा

अनावश्यक अश्लीलता, अशोभनीय सामग्री से बचें: डीएमसीआरसी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से कहा

अनावश्यक अश्लीलता, अशोभनीय सामग्री से बचें: डीएमसीआरसी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से कहा
Modified Date: November 3, 2023 / 09:08 pm IST
Published Date: November 3, 2023 9:08 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए स्व-नियामक निकाय ने शुक्रवार को अपने सदस्यों से अनावश्यक अश्लीलता और गाली-गलौज वाली सामग्री से बचने के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस को इसके बारे में संवेदनशील बनाने का आग्रह किया।

डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल (डीएमसीआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल ने कहा कि ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म को लगातार स्व-नियामक ढांचे का पालन करने और इसके दायरे के भीतर रहने की आवश्यकता है।

मुद्गल ने कहा, ‘‘काउंसिल का दृढ़ विचार है और यह वांछनीय है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट का निर्माण करते समय हमारे विविध समाज और संस्कृति की संवेदनाओं को ध्यान में रखें।’’

 ⁠

डिज्नीप्लस हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव, जियो सिनेमा, वूट, मनोरमा मैक्स, सन नेक्स्ट, डिस्कवरी प्लस, यप्प टीवी, नी स्ट्रीम और फैनकोड डीएमसीआरसी के सदस्य ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।

मुद्गल ने कहा, ‘‘प्लेटफॉर्म को अपनी इच्छानुसार कहानियां बताने की आजादी है, लेकिन यह उचित सावधानी और जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए। यह सामग्री के स्व-नियमन का सार है।’’

उन्होंने सदस्य प्लेटफॉर्म को सामग्री निर्माण के दौरान उचित संयम और जिम्मेदारी बरतने, ओटीटी प्लेटफॉर्म के ढांचे और समग्र कामकाज को मजबूत करने के लिए आत्म-निरीक्षण करने तथा अनावश्यक अश्लीलता एवं बिना औचित्य के गाली-गलौज वाली सामग्री से बचने की सलाह दी।

डीएमसीआरसी ने सदस्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को सामग्री निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस के साथ लगातार बैठकें आयोजित करने के लिए कहा, ताकि उन्हें संवेदनशील बनाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सामग्री आचार संहिता सहित स्व-विनियमन ढांचे के अनुरूप हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में