तीन लाख दीयों से जगमगाएगा अयोध्या, कोरिया की प्रथम महिला होंगी मुख्य अतिथि
तीन लाख दीयों से जगमगाएगा अयोध्या, कोरिया की प्रथम महिला होंगी मुख्य अतिथि
अयोध्या। दक्षिण कोरियाई की प्रथम महिला लेडी किम जंग-सूक अयोध्या की दिवाली में शामिल होने जा रही हैं। बता दें कि अयोध्या में महारानी सुरीरत्ना हीओ हवांग-ओक का स्मारक बनने जा रहा है. किम जुंग सुक मंगलवार को अयोध्या में स्मारक के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी दरअसल 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी।
Preparations underway for #Deepotsav in Ayodhya today. South Korean First Lady Kim Jung-sook will take part in the the festival. #Diwali
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2018
ज्ञात हो कि सोमवार की रात सीएम निवास में उनके सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंची हैं। और आज होने वाले अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।
Lucknow: A cultural event was held at CM Residence earlier tonight in the presence of South Korean First Lady Kim Jung-sook. pic.twitter.com/zbe8UoVurc
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2018
बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है. इस दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहेंगे।
Delhi: South Korean First Lady Kim Jung-sook met wife of President Ram Nath Kovind, Savita Kovind earlier today. pic.twitter.com/fqdy5AzwCG
— ANI (@ANI) November 5, 2018
वेब डेस्क IBC24

Facebook



