Ayushman Bharat to expand, many more hospitals to be empowered: CM

आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा : मुख्यमंत्री सोरेन

आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का इंपैनेलमेंट होगा : मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 21, 2021/10:23 pm IST

रांची।  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इस उद्देश्य से अनेक नये निजी अस्पतालों का इस योजना में इंपैनलमेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां ‘हिल व्यू’ अस्पताल में ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 से 4 दिनों के बाद बढ़ सकता है ठंड, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना का लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए कई और निजी अस्पतालों को इंपैनलमेंट किया जाएगा । इससे मरीजों को अपने ही राज्य में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी।’’

यह भी पढ़ें:  24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान का सिस्टम

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी बेहतर सेवायें दीं। इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव, अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ नितीश प्रिया, चिकित्सक और अन्य कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  गाड़ी है या बैलगाड़ी? एक बाइक पर सवार होकर चल रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दबोचा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)