Ajmer SP Speech: लव मैरिज और लिव-इन पर IPS का शानदार भाषण.. बताया, ‘माँ-बाप आकर रोते हैं कि बच्चों से मिलवा दो’.. आप भी सुने..

Ajmer SP Latest Speech: एसपी देवेंद्र कुमार एक तरफ जहां पैरेंस को समझाते हुए कह रहे हैं कि बच्चो को मोबाइल और बाइक नहीं दे तो वही नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आप भी सुने उनका भाषण

Ajmer SP Speech: लव मैरिज और लिव-इन पर IPS का शानदार भाषण.. बताया, ‘माँ-बाप आकर रोते हैं कि बच्चों से मिलवा दो’.. आप भी सुने..

Azmer SP Latest Speech

Modified Date: February 18, 2024 / 03:38 pm IST
Published Date: February 18, 2024 3:13 pm IST

अजमेर: जिले के नए एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में एसपी एक सभा को सम्बोधित करते हुए वहां मौजूद जनसमूह को अलग-अलग विषयों पर समझाइस भी दे रहे हैं। एसपी देवेंद्र कुमार एक तरफ जहां पैरेंस को समझाते हुए कह रहे हैं कि बच्चो को मोबाइल और बाइक नहीं दे तो वही नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आप भी सुने उनका भाषण

कौन हैं SP देवेंद्र कुमार बिश्नोई

आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई का जन्म 24 में 1967 को हुआ था। वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। बिश्नोई के पास एलएलबी की डिग्री है। उन्होंने बीएसएफ के बाद राजस्थान पुलिस सेवा ज्वाइन की थी।साल 2020 में राजस्थान पुलिस सेवा RPS से पदोन्नति होकर भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के अवसर बने थे। बतौर एसपी देवेंद्र कुमार की झुंझुनूं जिले में पांचवी पोस्टिंग थी। झुंझुनूं से पहले गंगापुर सिटी, पीएचक्यू जयपुर में यातायात, एसीबी बीकानेर और भरतपुर में एसपी रह चुके हैं।आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आरएसी बटालियन बीकानेर में कमांडेंट पद पर लंबे समय तक भी सेवाएं दे चुके हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown