Ajmer SP Speech: लव मैरिज और लिव-इन पर IPS का शानदार भाषण.. बताया, ‘माँ-बाप आकर रोते हैं कि बच्चों से मिलवा दो’.. आप भी सुने..
Ajmer SP Latest Speech: एसपी देवेंद्र कुमार एक तरफ जहां पैरेंस को समझाते हुए कह रहे हैं कि बच्चो को मोबाइल और बाइक नहीं दे तो वही नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आप भी सुने उनका भाषण
Azmer SP Latest Speech
अजमेर: जिले के नए एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में एसपी एक सभा को सम्बोधित करते हुए वहां मौजूद जनसमूह को अलग-अलग विषयों पर समझाइस भी दे रहे हैं। एसपी देवेंद्र कुमार एक तरफ जहां पैरेंस को समझाते हुए कह रहे हैं कि बच्चो को मोबाइल और बाइक नहीं दे तो वही नशे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आप भी सुने उनका भाषण
अजमेर एसपी का यह भाषण युवाओं और अभिभावकों, दोनों को सुनना चाहिएpic.twitter.com/owa8UhVh1Y
— Arvind Chotia (@arvindchotia) February 18, 2024
कौन हैं SP देवेंद्र कुमार बिश्नोई
आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई का जन्म 24 में 1967 को हुआ था। वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। बिश्नोई के पास एलएलबी की डिग्री है। उन्होंने बीएसएफ के बाद राजस्थान पुलिस सेवा ज्वाइन की थी।साल 2020 में राजस्थान पुलिस सेवा RPS से पदोन्नति होकर भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के अवसर बने थे। बतौर एसपी देवेंद्र कुमार की झुंझुनूं जिले में पांचवी पोस्टिंग थी। झुंझुनूं से पहले गंगापुर सिटी, पीएचक्यू जयपुर में यातायात, एसीबी बीकानेर और भरतपुर में एसपी रह चुके हैं।आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आरएसी बटालियन बीकानेर में कमांडेंट पद पर लंबे समय तक भी सेवाएं दे चुके हैं।

Facebook



