Baba Siddique Murder Case: ”मेरा परिवार टूट गया है, मुझे न्याय चाहिए”, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी ने किया भावुक पोस्ट
Baba Siddique Murder Case: ''मेरा परिवार टूट गया है, मुझे न्याय चाहिए'', बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी ने किया भावुक पोस्ट
Baba Siddique Murder Case
मुंबई। Baba Siddique Murder Case: बीते दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से सनसनी फैल गई थी। वहीं अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने न्याय की मांग की है। जीशान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश में कहा कि, “मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!”
Read More: सिवनी में चल समारोह के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 की मौत, 7 लोग घायल
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई और राजनीतिक हलकों में गहरा असर छोड़ा है। बाबा सिद्दीकी एक जाने-माने नेता थे। जीशान ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया और उनका जीवन लोगों की भलाई में समर्पित रहा। न्याय की मांग करते हुए जीशान ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि, वह और उनका परिवार अपने पिता की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस दुखद घटना का राजनीतिक फायदा उठाने के बजाय सच्चाई और न्याय के लिए समर्थन दें।
Baba Siddique Murder Case: बता दें कि, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई में डर का माहौल है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट से ली थी. साथ ही उन्होंने सलमान खान को वॉर्निंग भी दी थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश तीन महीने पहले रची गई थी। आरोपियों ने कई बार सिद्दीकी की घर की रेकी भी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी साजिश पुणे में रची गई थी।
महाराष्ट्र | विधायक जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए न्याय की मांग की, उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और… pic.twitter.com/y5LGOHWMjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



