बाबरी मामला फैसला: दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी निगरानी

बाबरी मामला फैसला: दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी निगरानी

बाबरी मामला फैसला: दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी निगरानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 30, 2020 7:29 am IST

नयी दिल्ली,30सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कहा कि बहुचर्चित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को फैसले के मद्देनजर वह राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी निगरानी रख रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘ हम शहर भर में सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाए हुए हैं।’’

गौरतलब है कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 32 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

 ⁠

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में