’बेरोजगारी से अच्छी है बाबूगिरी’ इंजीनियरिंग करके युवा कर रहे ये काम, बेरोजगार हुए 1.5 करोड़ लोग
’बेरोजगारी से अच्छी है बाबूगिरी’ इंजीनियरिंग करके युवा कर रहे ये काम, बेरोजगार हुए 1.5 करोड़ लोग 'Babugiri is better than unemployment'
Unemployed Youth:
Unemployed Youth: चीन। देखा जाये तो बेरोजगारी का असर दुनियाभर के युवाओं पर पड़ा है। अच्छे डिग्री वाले स्टूडेंट्स को भी सरकारी दफ्तर के बाबू बनने पड़ रहे हैं। बात चीन की करें तो चीन के युवा इस दौर से गुजर रहे हैं। चीन में 16 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।
Read more: गर्ल स्टूडेंट के कातिल की फांसी होगी ’लाइव टेलिकास्ट’ ? अदालत ने की सरकार से ये मांग
Unemployed Youth: 2022 में हुई कई रिसर्च में यह डेटा सामने आया कि इंजीनियरिंग की डिग्री वाले युवा अब सरकारी दफ्तरों में बाबू बनने के लिए मजबूर हैं। करीब 1.5 करोड़ युवाओं ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दिए हैं।
विश्व की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में चीन में बेरोजगारी दर ज्यादा है। यहां बेरोजगारी की दर 19.3% हैं, जबकि अमेरिका में बेरोजगारी दर इसके आधी ही है। संभावना है कि इस साल चीन में नौकरी के क्षेत्र में आने वाले नए डिग्री होल्डर छात्रों की संख्या 1.2 करोड़ है।
Read more: शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती, 10 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल
कर्मचारियों की संस्थान से की गई थी छटनी
Unemployed Youth: कोरोना के समय सरकार की कड़ी नीतियों से कई कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी हुई। इससे कई लोग सड़क पर आ गए। वहीं, रियल एस्टेट और शिक्षा से जुड़ी कंपनियों पर भी सरकार नीतियों का असर पड़ा है।

Facebook



