रुबिका लियाकत को बागेश्वर धाम से मिली ‘घर वापसी’ की सलाह, जाने महिला एंकर ने क्या दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 12:18 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 12:18 PM IST

Dheerendra shastri katha

Bageshwar Dham’s advice to Rubika: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि से कौन परिचित नहीं हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अपनी चमत्कारिक शक्ति और ओजस्वी प्रवचनों के चलते दुनिया के अलग-अलग देशो में भी उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ हैं। बात करें भारत की तो मीडिया संस्थान लगातार उनका साक्षात्कार कर रहे हैं। उनसे हिन्दू राष्ट्र से लेकर धर्मान्तरण जैसे मुद्दों पर राय पूछी जा रही हैं वही दूसरी तरफ भक्त अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँच रहे हैं।

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की महिला IPL में एंट्री, BCCI ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम से जुड़ी

Bageshwar Dham’s advice to Rubika: पिछले दिनों एक मीडिया संस्था से जुडी महिला एंकर रुबिका लियाकत ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का इंटरव्यूव लिया और उनसे कई अहम मुद्दों पर सीधी चर्चा की। रुबिका ने उनसे धर्मपरिवर्तन से लेकर हिन्दूराष्ट्र के ऐलान और भारत में सनातन धर्म की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल किये। वही एक सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रुबिका लियाकत को ‘घर वापसी’ यानी धर्म परिवर्तन की सलाह दी।

100वें टेस्ट से पहले पुजारा ने लिया PM मोदी से मंत्र, जाने इस खास मुलाक़ात के दौरान क्या हुई बातचीत

Bageshwar Dham’s advice to Rubika: हालाँकि इस पर जवाब देते हुए रुबिका ने अपनी अहमति जताई. साक्षात्कार के मुताबिक़ रुबिका ने कहा की सकता हैं मेरे पूर्वज सनातनी रहे हो, लेकिन जब उन्होने इस्लाम कबूल कर लिया तो मैं मरते दम तक इस्लाम…आप जैसे कट्टर सनातनी हैं, मैं कट्टर मुसलमान हूं.. इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए… न तो आप मुझे घर वापसी के लिए प्रशराइज कर सकते हैं… इसपर रुबिका को जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें