बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना। इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।’’
बघेल ने प्रधानमंत्री से ऐसे समय मुलाकात की है जब छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों के एनपीएस की राशि वापस करने के केंद्र सरकार की मनाही के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला किया है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook



