Ghaziabad Latest Crime News: औरंगजेब की तस्वीर समझकर बहादुर शाह जफ़र की पेंटिंग पर पोत दी कालिख.. हिन्दू रक्षा दल के लोगों एफआईआर
इस घटना के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को भगवा झंडे लहराते और नारेबाजी करते देखा गया। उनके हाथों में ब्लैक स्प्रे भी था, जिससे उन्होंने पेंटिंग पर कालिख पोत दी।
Bahadur Shah Zafar's painting was smeared with soot || Image- ibc24 News File
- ग़लत पहचान में बहादुर शाह जफ़र की पेंटिंग पर कालिख पोती गई।
- हिंदू रक्षा दल ने पेंटिंग को औरंगज़ेब समझकर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।
- DRM ने पेंटिंग की पहचान बताकर कार्रवाई की बात कही।
Bahadur Shah Zafar’s painting was smeared with soot: गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक पेंटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर लगी एक तस्वीर को औरंगजेब की तस्वीर समझते हुए उस पर कालिख पोत दी। इसके बाद विवाद बढ़ने पर रेलवे अधिकारियों ने सच्चाई का खुलासा किया।
18 अप्रैल को हिंदू रक्षा दल के करीब 20 कार्यकर्ता गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पहले नारेबाजी की और फिर एक पेंटिंग पर कालिख पोत दी। बाद में कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग पर ‘हिंदू रक्षा दल’ भी लिख दिया।
Bahadur Shah Zafar’s painting was smeared with soot: कार्यकर्ताओं का कहना था कि औरंगजेब की तस्वीर रेलवे स्टेशन पर लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे सरकारी संपत्ति है और भारत की पवित्र धरती से औरंगजेब का नाम हटा दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान को लूटा था। विवाद बढ़ने पर मौके पर जीआरपी (रेलवे पुलिस) पहुंची, जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से चले गए।
DRM ने बताया पेंटिंग की सच्चाई
इस मामले पर गाजियाबाद के DRM पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि जिस तस्वीर पर कालिख पोटी गई थी, वह औरंगजेब की नहीं, बल्कि बहादुर शाह जफर की थी। DRM ने बताया कि बहादुर शाह जफर ने 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को भगवा झंडे लहराते और नारेबाजी करते देखा गया। उनके हाथों में ब्लैक स्प्रे भी था, जिससे उन्होंने पेंटिंग पर कालिख पोत दी।
Hindu Raksha Dal goons blackened a painting Bahadur Shah Zafar assuming it is of Aurangzeb at the Ghaziabad Railway Station. pic.twitter.com/BDYsdeIdDt
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 18, 2025

Facebook



