बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी

बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी

बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 28, 2021 10:41 am IST

कोलकाता, 28 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मोदी चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिन में पहले ओडिशा गए, और फिर पश्चिम बंगाल आये।

अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 15 मिनट चली।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में