बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार 12 लोगों को अंतरिम जमानत

बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार 12 लोगों को अंतरिम जमानत

बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार 12 लोगों को अंतरिम जमानत
Modified Date: December 26, 2025 / 08:29 pm IST
Published Date: December 26, 2025 8:29 pm IST

कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर कथित तौर पर हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ‘बंगियो हिंदू जागरण मंच’ के 12 सदस्यों को शुक्रवार को एक अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि अंतरिम जमानत की अन्य शर्तों के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों से 6,000 रुपये के निजी मुचलके तथा 3,000 रुपये के दो-दो पंजीकृत जमानतदार प्रस्तुत करने को कहा गया है।

अदालत ने आदेश दिया, ‘प्रत्येक आरोपी को अगले चार महीनों तक या अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक (जो भी पहले हो) सप्ताह में तीन बार जांच अधिकारी से मिलना चाहिए।’ अदालत ने यह भी कहा कि जमानत पर रहते हुए आरोपी को जांच की प्रगति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

 ⁠

पड़ोसी देश में एक हिंदू व्यक्ति की नृशंस हत्या के विरोध में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन में कथित संलिप्तता के आरोप में मंगलवार को सात महिलाओं सहित उन्नीस लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सभी 19 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।

मुख्य लोक अभियोजक सौरिन घोषाल ने गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में से 12 के लिए पुलिस रिमांड की मांग की थी।

अंत में उन 12 पुरुषों को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। शेष सात महिलाओं को अदालत ने जमानत दे दी।

घोषाल ने संपर्क किए जाने पर कहा, ‘हमने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ये 12 लोग रिहा होने के बाद फिर से इस तरह के विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। किसी देश के आयोग के कार्यालय के बाहर इस तरह के आंदोलनों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’

बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों लोग (जिन्होंने खुद को बंगियो हिंदू जागरण मंच के सदस्य बताया) सियालदह स्टेशन से पार्क सर्कस होते हुए बेकबागन की ओर मार्च निकालते समय एजेसी बोस रोड को अवरुद्ध कर दिया था।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में