बीएसएफ जवान की राइफल से दुर्घटनावश चली गोली, बांग्लादेशी तस्कर मारा गया

बीएसएफ जवान की राइफल से दुर्घटनावश चली गोली, बांग्लादेशी तस्कर मारा गया

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 04:23 PM IST

कोलकाता, 30 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मटियारी सीमा चौकी के पास बदमाशों के हमले के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब 32वीं बटालियन के एक जवान ने देखा कि कुछ भारतीय तस्कर बाड़ के पार प्लास्टिक के बंडल फेंक रहे हैं और बांग्लादेशी तस्कर उन्हें इकट्ठा कर रहे हैं।

बयान के अनुसार, बीएसएफ जवान ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद भारतीय तस्कर भाग गए, लेकिन बांग्लादेशी, जिनमें से कुछ सीमा के इस तरफ थे, ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हाथापाई के दौरान, जवान की राइफल से दुर्घटनावश एक गोली चल गई जो एक बांग्लादेशी तस्कर को जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, जबकि बाकी तस्कर 96 कफ सिरप की बोतलें, दो विदेशी शराब की बोतलें और कांटेदार तार काटने वाला एक कटर छोड़कर भाग गए।

बयान में कहा गया है कि घायल बांग्लादेशी तस्कर को कृष्णागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके शव और जब्त की गई वस्तुओं को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया और स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप